Breaking News

समाजसेवी बैजयंती बारी ने नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर की वार्ड 33 में लाइट लगाने की मांग Social worker Baijayanti Bari submitted a memorandum to the Municipal Corporation Commissioner demanding installation of lights in Ward 33

आदित्यपुर : महिला समाजसेवी बैजयंती बारी के नेतृत्व में नगर निगम के आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर आदित्यपुर-2, वार्ड नंबर-33 में सड़क किनारे लगे खंभों में लाईट लगाने की मांग की गई है। बस्तीवासियों द्वारा हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन में बताया गया है कि उंक्त वार्ड के अंतर्गत सी जोन, पीएचडी, प्लेटिना सिटी, बन्तानगर के गली में लाइट नहीं होने के कारण लोगों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ है। इससे चोरी और अन्य आपराधिक घटनाएँ बढ़ रही है जिससे महिलाएं व बच्चे असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। साथ ही,राहगीरों को आने-जाने में दिक्कतें होती है और दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है। आयुक्त से यथाशीघ्र बस्ती में लाइट लगवाने की मांग की गई है। प्रतिनिधिमंडल में दस्मिता, सुमन सोय, नैन्सी, सुनीता दिग्गी, यमुना बानरा, फुलमनी सरदार समेत कई महिलाएं शामिल थी।


0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close