Breaking News

यूसिल कॉलोनी से संजय शर्मा समेत 15 परिवार निकले अमरनाथ यात्रा पर, क्षेत्रवासी करेंगे खुशहाली की कामना 15 families including Sanjay Sharma from USIL Colony left for Amarnath Yatra, local residents will pray for their prosperity

जादूगोड़ा : यूसिल कॉलोनी से संजय शर्मा समेत करी 15 परिवार बुधवार की सुबह अमरनाथ यात्रा के लिए निकले। वे आगामी चार जून को बाबा बर्फानी का दर्शन कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना करेंगे। यूसिल कॉलोनी से अमरनाथ यात्रा पर निकले परिवारों में नीलम देवी, अश्वनी कुमार वर्मा, सुशीला वर्मा, शंकर करुआ, मैनेजर सिंह, बसंती देवी, शिवनाथ राय, गोपाल शर्मा,  राखी शर्मा, एस रेखा कुमारी आदि शामिल हैं।


0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close