Breaking News

पीएम आवास योजना के 120 लाभुकों को सांसद ने सौंपी फ्लैट की चाबी, विधिवत कराया गृह प्रवेश The MP handed over the keys of the flats to 120 beneficiaries of the PM Housing Scheme and conducted formal Griha Pravesh

आदित्यपुर : आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 9 स्थित काशीडीह में नवनिर्मित प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी) के 120 भूमिहीन लाभुकों को बुधवार को उनका आवास उपलब्ध कराते हुए गृह प्रवेश कराया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सिंहभूम की सांसद जोबा माझी लाभुकों को उनके फ्लैटों की चाबियां सौंपी। आदित्यपुर नगर निगम द्वारा आयोजित इस गृह प्रवेश कार्यक्रम में प्रतम चरण के कुल 120 लोगों को तैयार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत फ्लैट में गृह प्रवेश कराया गया। इससे पूर्व कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन सांसद जोबा माझी समेत अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर सांसद जोबा माझी के अलावा जिले के उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह, नगर निगम प्रशासक रवि प्रकाश, उपनगर आयुक्त पारुल सिंह, झामुमों केंद्रीय सदस्य गणेश चौधरी, कांग्रेस नेता केपी सोरेन, जगदीश नारायण चौबे आदि भी मौजूद रहे। इस मौके पर सांसद जोबा माझी ने पीएम आवास योजना के तहत निर्मित फ्लैट का अवलोकन कर इस योजना की प्रशंसा करते हुए कहा कि सरकार के प्रयास से रोटी, कपड़ा और मकान लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है। अब बेघर और भूमिहीन को अब अपना मकान होगा। इसी कड़ी में पीएम आवास योजना शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में जो भूमिहीन थे व झोपड़ी के घरों में रह रहे थे, उन्हें अब पक्का मकान देने का प्रयास सरकार ने किया है। वहीं, ग्रामीण क्षेत्र में अबुआ आवास योजना के तहत दो कमरे का मकान राज्य सरकार द्वारा दिया जा रहा है जो पूर्णत: राज्य सरकार की योजना है। यह योजना केवल ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में लोग परिवार के साथ पशुपालन भी करते हैं, लिहाजा उन्हें दो कमरे का मकान देने की योजना राज्य सरकार ने बनाई है। कहा कि दोनों ही योजनाएं अत्यंत जन उपयोगी एवं महत्वपूर्ण है। इस मौके पर आदित्यपुर नगर निगम के प्रशासक रवि प्रकाश ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी) के तहत आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 9 काशीडीह में कुल 780 फ्लैट का निर्माण होना है, जिसमें 23 ब्लॉक बनेंगे। इसमें प्रथम चरण में चार ब्लॉक का निर्माण पूरा हो गया है और अन्य 19 ब्लॉक निर्माणाधीन है। उन्होंने कहा कि आगामी 3 माह में अन्य 120 लाभुकों को भी मकान तैयार कर चाबी सौंपी जाएगी। बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में एक फ्लैट की लागत 6 लाख 42 हजार है, जिसमें भारत सरकार एवं झारखंड सरकार की ओर से ढाई लाख रुपए प्रति फ्लैट सब्सिडी लाभुकों को दिया गया है। लाभुक को चार किश्त में 3 लाख 92 हजार रुपए प्रति फ्लैट अदा करने के बाद उनके नाम रजिस्ट्री की गई है। इस मौके पर कई अधिकारी व काफी संख्या में लाभुक उपस्थित थे।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close