गम्हरिया : बीते शनिवार की देर रात टाटा-कांड्रा मुख्य मार्ग पर गम्हरिया स्थित केडिया पेट्रोल पंप के सामने ब्रेकडाउन होकर सड़क किनारे खड़े एक ट्रेलर से टकरा जाने के कारण बाइक सवार आशुतोष कुमार सिंह (30) नामक युवक की मौत हो गई। वह गम्हरिया डीवीसी मोड़ स्थित विनायक गार्डन में परिवार के साथ रहता था। उसके पिताजी कैलाश सिंह कोलाबीरा स्थित रामकृष्णा फोर्जिंग्स लिमिटेड, प्लांट-5 में ठेकेदार है जिसके पूनम इंटरप्राइजेज नामक ठेका कंपनी के काम की देखभाल आशुतोष ही करता था। बीती रात वह रात्रि पाली में आने वाले मजदूरों को कार्य मे लगाकर बाइक से अपने घर लौट रहा था। इसी क्रम में अंधेरा होने के कारण सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से पीछे से वह टकरा गया जिससे उसके सर व शरीर के अन्य भागों में गम्भीर चोटें आई। कुछ देर बाद उधर से गुजर रहे आदित्यपुर थाना के गश्ती दल की नजर जब घायल सड़क किनारे पड़े आशुतोष पर पड़ी तो उन्होंने परिजनों को इसकी सूचना देकर उसे इलाज के लिए टीएमएच ले गए। किन्तु, रास्ते मे ही उसकी मौत हो गई। टीएमएच में चिकित्सकों ने जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों द्वारा रात्रि में उसके शव को टीएमएच शीतगृह में रखवा दिया गया। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद उसका शव घर लाया गया। तत्पश्चात परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार पार्वती घाट में कर दिया। मृतक मूल रूप से बिहार के बैशाली जिलान्तर्गत विद्दुपुर थाना क्षेत्र के चेचर गांव का निवासी था। हाल ही में उसकी शादी हुई थी। उसे कोई संतान नहीं था। उसकी मौत की खबर पाकर क्षत्रिय समाज के प्रमोद सिंह, अरविंद सिंह समेत काफी संख्या में लोग उनके घर पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी।

0 Comments