Breaking News

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंदी संजय कुमार ने जादूगोड़ा में सीआरपीएफ जवानों को दिया पारिवारिक आवास समेत अन्य सुविधाओं की सौगात, बलिदान देने वाले जवानों के स्मारक पर किया नमन Union Minister of State for Home Affairs Bandi Sanjay Kumar gave the gift of family accommodation and other facilities to CRPF jawans in Jadugoda, paid homage at the memorial of the martyred soldiers

देश के आंतरिक सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआरपीएफ के कंधों पर- संजय कुमार
जादूगोड़ा : केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंदी संजय कुमार शुक्रवार को विशेष हेलीकॉप्टर से जादूगोड़ा पहुंचे। वहां उन्होंने राखा कॉपर स्थित स्वासपुर गांव में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ग्रुप केंद्र के जवानों की सुविधाओं में बढ़ोतरी को लेकर करोड़ो रूपये की लागत से बनी पांच नवनिर्मित भवनो का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल आतंकवाद, उग्रवाद विरोधी अभियान व वामपंथी उग्रवाद से निपटने में सक्षम रहा है। ऐसे में वे भी सम्मानपूर्वक जिन्दगी जी सके इसको लेकर 20 बेड का अस्पताल, 180 मेन बैरक ग्रुप केंद्र, 480 टाइप दो और 24 टाइप तीन पारिवारिक आवास, स्टोर ब्लॉक व अधिनस्थ अधिकारी मेस जवानों को सौंपा। इससे पूर्व उन्होंने पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए पौधारोपण किया। इस मौके पर पुलिस उप महानिरीक्षक संजय कुमार, अपर महानिदेशक,मध्य अंचल केरिपुबल अमित कुमार, पुलिस महारीक्षक, झारखंड साकेत कुमार, उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी, वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पाण्डे, सांसद विद्युत वरण महतो आदि उपस्थित थे। इससे पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री बंदी संजय कुमार ने जवानों का हौसला अफजाई को लेकर भारत माता की जय, वन्दे मातरम जैसे देशभक्ति नारे लगाए जिससे पूरा सीआरपीएफ कैंप गूंज उठा।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close