Breaking News

बड़ासुसनी गांव में वर्षों से बलाद दखल जमीन की सीमांकन पर हंगामा, पुलिस ने किया बीच बचाव There was a ruckus in Badasusni village over the demarcation of Balad Daakhil land for years, police intervened

पटमदा : बोड़ाम थाना क्षेत्र की रसिकनगर पंचायत के बड़ासुसनी गांव में गुरूवार को बड़ासुसनी मौजा की सरकारी जमीन के हल्का नंबर 5 , खाता संख्या 436, प्लॉट संख्या 2063 व 2064 की सीमांकन को लेकर हंगामा की सूचना पर थाना प्रभारी मनोरंजन कुमार मौके पर पहुंचे। सीओ रंजित रंजन के निर्देश पर गुरुवार को हल्का कर्मचारी एवं अमीन बुद्धेश्वर महतो कुछ चौकीदार  को लेकर खाता संख्या 436 प्लॉट संख्या 2063 में 1.56 एकड़ व प्लॉट संख्या 2064 में 0.27 एकड़ सरकारी जमीन का सीमांकन को लेकर नापी किया। प्लॉट संख्या 2064 पर 1953 से माखन गोराई के नाम से सरकारी जमीन की बलाद दखल किया गया है जो मामला न्यायालय में लंबित है। इस जमीन पर वर्षों से माखन गोराई का पोता रोहित गोराई द्वारा खूंटा एवं बांस से घेराबंदी कर अबुआ आवास का निर्माण कराया जा रहा था। इसकी सूचना पर सीओ के नेतृत्व में बिना नोटिस जारी किए 20 मई 2025 को अतिक्रमण मुक्त किया गया था। इसे लेकर परिवार के लोगों में काफी नाराजगी है और इस मामले में उच्च अधिकारी से शिकायत भी की गई है। इसी बात को लेकर गुरुवार की शाम जमीन की नापी के दौरान हो हंगामा होने लगा। जिसके बाद मौके पर थाना प्रभारी ने पहुंचकर मामले समझौता कराया। मौके पर बड़ासुसनी गांव के ग्राम प्रधान चतुर्थ नारायण मिश्रा, पंचायत समिति सदस्य सावित्री कुंभकार, बंक बिहारी महंती, विद्याधर गोराई, सोनामोनी गोराई समेत ग्रामीण उपस्थित थे।


0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close