गम्हरिया : विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य में विद्या भारती उच्च विद्यालय के प्रांगण में भारती शैक्षणिक एवं सामाजिक कल्याण संस्थान और यूथ गेम्स फेडरेशन के संयुक्त तत्वावधान में अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस मौके पर फेडरेशन के आचार्य देबू चंद्र दे के द्वारा विद्यालय के बच्चों, शिक्षक- शिक्षिकाएं और आसपास के क्षेत्र के ग्रामीणों को विभिन्न प्रकार के योगासनों को सिखाया गया। सभी ग्रामीणों और विद्यार्थियों ने योग के अलग-अलग कलाओं का लुफ्त उठाया। इस शिविर में संस्था के अध्यक्ष सुधांशु सरकार, सचिव हिमांशु सरकार, प्रधानाचार्य दिनेश कुमार जोशी, राधा पाल, निवेदिता चटर्जी, जयंती कुमारी समेत काफी संख्या में बच्चे शामिल हुए।

0 Comments