जादूगोड़ा : करोड़ो रूपये की लागत से बनी आसनबनी रेलवे स्टेशन का अंडरपास घटिया निर्माण को लेकर पहली बरसात में ही कई फीट पानी से भर गया। इससे आसनबनी व उसके आसपास के ग्रामीणों का आवागमन ठप्प पड़ गया है। इधर संभावित खतरे को भांपते हुए रेलवे ने अंडरपास पुलिया को बंद कर दिया है और पानी की निकासी शुरू कर दिया है। इस बाबत क्षेत्र के ग्रामीण मनींद्र नाथ महतो कहते हैं कि लुट की नियत से यह अंडरपास पुलिया का निर्माण किया गया। घटिया निर्माण की वजह उद्घाटन से पूर्व से ही अंडरपास पुलिया कई जगह रिस रहा है और पानी पुलिया में जलभराव हो रहा है जिससे पुलिया खतरनाक बन गया है। उन्होंने इसकी न्यायिक जांच की मांग की है ताकि घटिया निर्माण का खुलासा हो सके। उन्होंने रेलवे से राखा माइंस रेलवे स्टेशन की तर्ज पर ओवरब्रिज निर्माण की मांग उठाई है ताकि आम जनता को फायदा हो सके।
0 Comments