आदित्यपुर : एसई रेलवे भारत स्काउट्स एंड गाइड्स लोकल एसोसिएशन आदित्यपुर और सीएंडडब्ल्यू विभाग आदित्यपुर के संयुक्त तत्वावधान में 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर शिविर का आयोजन कर सदस्यों ने विभिन्न प्रकार के योगासनों का अभ्यास किया। साथ ही, इसे प्रतिदिन करने का संकल्प लिया। इस मौके पर डीएमई सिद्धांत वर्मा, एस.एसई एके मंडल, बिश्वनाथ राव आरपी झा, डीके सिन्हा, प्रसाद जी, ग्रुप लीडर आदित्यपुर संजीत कुमार महतो, संतोष, सचिन, हितेश, राजू आदि कर्मचारी और स्काउट सदस्य शामिल थे।

0 Comments