सरायकेला : पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिलांतर्गत बलरामपुर थाना क्षेत्र के नामसोल गांव के समीप एनएच 18 पर शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे हुई भीषण सड़क दुर्घटना में चालक समेत नौ लोगों की मौत हो गई। इस दुर्घटना में बोलेरे के परखच्चे उड़ गए। मृतकों में नीमडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत लाकड़ी टोला तिलाईटांड़ निवासी स्वपन महतो (30), शशांक महतो (35), बृहस्पति महतो (34), अजय महतो (35), विजय महतो (40), गुरुपद महतो (40), कृष्णपद महतो (38), मुडू निवासी चालक दीपक महतो (30) रघुनाथपुर निवासी चंद्रमोहन महतो (50) आदि शामिल है। बताया गया है कि सभी लोग ईचागढ़ थाना क्षेत्र के चिरूगोड़ा गांव से बड़ा बाजार थाना क्षेत्र के अदाबना गांव बाराती गए थे। वहां से बोलेरो से लौटने के क्रम में बलरामपुर की ओर से आ रहे ट्रक से उनकी टक्कर हो गई। घटना की सूचना पाकर नीमडीह थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर सभी लोगों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां चिकित्सकों ने जांचोपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया। उंक्त भीषण घटना के बाद तिलाईटांड़ गांव में मातम पसरा है। घटना की सूचना पाकर पूर्व मुखिया शिवराम मुदी, गंगाधर महतो, अनिल महतो, रोहिन महतो समेत काफी संख्या में ग्रामीण बलरामपुर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

0 Comments