Breaking News

समाजसेवी बैजयंती बारी के नेतृत्व में आरआईटी के नए थाना प्रभारी का किया गया स्वागत The new station in-charge of RIT was welcomed under the leadership of social worker Baijayanti Bari

आदित्यपुर : समाजसेवी बैजयंती बारी के नेतृत्व में महिलाओं द्वारा आरआईटी के नवपदस्थापित थाना प्रभारी संजीव कुमार को बुके देकर स्वागत किया गया। इस दौरान बैजयंती बारी द्वारा उन्हें थाना क्षेत्र में हो रही चोरी, हत्या, लूट, नशापान आदि घटनाओं से अवगत कराते हुए इसपर अंकुश लगाने के साथ-साथ महिलाओं पर अपराध करने वालों पर कड़ी कर्रवाई करने की मांग की गई। थाना प्रभारी ने उन्हें भरोसा दिलाया कि इन आपराधिक घटनाओं पर विशेष नजर रखी जाएगी और इसपर अंकुश लगाने में पुलिस हमेशा तत्पर रहेगी। इस दौरान समाजसेवी मैरी मुखी, ज्योसना कर्मकार, फूलो तोमसोय, सोनी कुमारी, एस्टर तिर्की आदि भी उपस्थित थी।


0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close