Breaking News

डालसा की ओर से गम्हरिया प्रखंड मुख्यालय में विधिक जागरूकता सह सशक्तिकरण शिविर आयोजित Legal awareness and empowerment camp organized by Dalsa at Gamharia block headquarters

गम्हरिया : डालसा की ओर से गम्हरिया प्रखंड मुख्यालय में विधिक जागरूकता सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उदघाटन मुख्य रूप से उपस्थित डालसा के डीएलबी सदस्य दिलीप कुमार साहू, विजय कुमार महतो, गम्हरिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी अभय कुमार द्विवेदी और सीडीपीओ दुर्गेश नंदिनी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस मौके पर डालसा सदस्य दिलीप कुमार साहू ने अपने संबोधन में कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण गरीबों, वंचितों और जरूरतमंदों को न्याय दिलाने में एक मजबूत कड़ी है। अर्थाभाव व अन्य कारणों से समाज के कई वर्ग आज भी न्याय से वंचित हैं। उनकी सुविधा के मद्देनजर यह अभियान चलाया गया है ताकि उन्होंने कोर्ट कचहरी का ज्यादा चक्कर ना लगाना पड़े और कम समय मे ही सुगमतापूर्वक न्याय मिल सके। इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण कानूनों से लोगों को अवगत कराया। इस मौके पर बीडीओ अभय कुमार द्विवेदी ने उपस्थित लोगों से इस शिविर का लाभ उठाने की अपील किया। उन्होंने कहा कि वर्ष 1987 में बने विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम का उद्देश्य समाज से असमानता को दूर करना और सबकी पहुंच तक न्याय सुनिश्चित करना है। इस मौके पर पदाधिकारियों द्वारा दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से आए हुए कई लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया गया। इस मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close