Breaking News

जिला स्तरीय टेलीकॉम समिति की बैठक में नेटवर्क सुदृढ़ीकरण और लंबित आवेदनों के शीघ्र निष्पादन पर ज़ोर In the meeting of District Level Telecom Committee, emphasis was laid on network strengthening and speedy disposal of pending applications

सरायकेला : समाहरणालय सभागार में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टेलीकॉम समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लूणायत, उप विकास आयुक्त रीना हांसदा समेत अनुमंडल पदाधिकारी, विभिन्न टेलीकॉम कंपनियों के प्रतिनिधिगण एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में जिले में मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट कनेक्टिविटी की वर्तमान स्थिति, नव प्रस्तावित दूरसंचार टॉवर एवं नेटवर्क विस्तार से जुड़े विषयों की गहन समीक्षा की गई। उपायुक्त ने कहा कि ग्रामीण एवं दुर्गम क्षेत्रों में नेटवर्क की उपलब्धता सुनिश्चित करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है, जिससे आम नागरिकों को डिजिटल सेवाओं का लाभ निर्बाध रूप से प्राप्त हो सके। उन्होंने विशेष रूप से कुचाई एवं नीमडीह प्रखंडों के दुर्गम क्षेत्रों में स्थापित नवीन मोबाइल टॉवरों का उल्लेख करते हुए निर्देशित किया कि जिन टॉवरों का कार्य पूर्ण हो चुका है, उन्हें शीघ्र क्रियाशील किया जाए ताकि स्थानीय नागरिकों को बेहतर नेटवर्क सुविधा उपलब्ध हो सके। इस क्रम में डिजिटल कम्युनिकेशन इंफ्रास्ट्रक्चर पोर्टल पर लंबित पेंटिंग से संबंधित दस आवेदनों की भी समीक्षा की गई। उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि इन आवेदनों की स्थलीय जांच एवं आवश्यक परीक्षण कार्य शीघ्रता से पूर्ण कर समयबद्ध अनुमोदन सुनिश्चित किया जाए ताकि दूरसंचार कंपनियों को आवश्यक स्वीकृतियाँ मिल सकें और नेटवर्क विस्तार कार्यों में तेजी लाई जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि दूरसंचार अवसंरचना की मजबूती न केवल संचार सेवा को बेहतर बनाएगी, बल्कि इससे शिक्षा, स्वास्थ्य, बैंकिंग, शासन संचालन और आपदा प्रबंधन जैसी मूलभूत सेवाओं की दक्षता में भी उल्लेखनीय सुधार आएगा।


0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close