गम्हरिया : गम्हरिया पुलिस ने विगत करीब पांच वर्षों से फरार चल रहे संटू कुमार यादव नामक अभियुक्त को लातेहार जिलान्तर्गत हेरगंज थाना क्षेत्र के सेरेनदाग से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है। थाना प्रभारी कुणाल कुमार ने बताया कि वर्ष 2020 में वह गम्हरिया यार्ड में चालक से मारपीट कर ट्रक लेकर फरार हो गया था। इस बावत ट्रक चालक के बयान पर थाना में मामला दर्ज किया गया था। उसके बाद से वह फरार चल रहा था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे लातेहार से गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

0 Comments