गम्हरिया : विगत दो दिनों से लगातार हो रही जमकर बारिश से एक ओर भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है, वहीं क्षेत्र के विभिन्न इलाकों पर सड़क व निचले इलाके में जलजमाव से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। गम्हरिया स्थित श्रीवास्तव बिल्डिंग से लाल बिल्डिंग तक ब्रांच रोड पर लगभग एक से दो फीट पानी का जमाव होने से राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही है। बताया जाता है कि सड़क निर्माता कंपनी जेआरडीसीएल द्वारा टाटा-कांड्रा मार्ग के किनारे नाला का निर्माण तो कर दिया गया। लेकिन, समय समय पर इसकी देखभाल नहीं किए जाने के कारण नाला पूरी तरह जाम हो गई है। इस कारण वर्षा का और नाले का पानी सड़क पर भर गया है। इससे उस मार्ग पर आवागमन ठप्प हो गया है। वहीं, आदित्यपुर ननि अंतर्गत गम्हरिया के वार्ड दो और तीन को जोड़ने वाली सड़क पर बने गड्ढे में जलजमाव के कारण वह तालाब का रूप ले लिया है। उंक्त मार्ग पर आवाजाही बन्द होने से स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है। बताया गया है कि इस बावत बीते 23 मई को जेएलकेएम के नगर अध्यक्ष प्रदीप महतो के नेतृत्व में नगर नगर के प्रशासक को ज्ञापन सौंपकर इसे संज्ञान में लेने की मांग की गई थी। किन्तु, अबतक कोई पहल नहीं किए जाने से सड़क तालाब में तब्दील हो गई है। इसके अलावा औद्योगिक क्षेत्र गम्हरिया के बिको मोड़ के पास जलजमाव के कारण भी लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, मोड़ के आसपास की कई कंपनियों में पानी घुस जाने के कारण उन कंपनियों का उत्पादन भी प्रभावित हो गया है।

0 Comments