गम्हरिया : आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड 3 की निवर्तमान पार्षद पिंकी चौधरी और झामुमो नेता बंकिम चौधरी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा विद्युत विभाग के एसडीओ से मिलकर ज्ञापन सौंपा गया। उंक्त ज्ञापन के माध्यम से वार्ड दो और तीन के जमालपुर व धीराजगंज क्षेत्र में यथाशीघ्र बिजली दुरुस्त करने की मांग की गई है। साथ ही, बस्ती में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में सुधार के लिए दस पोल और लगाने की मांग की गई। एसडीओ ने पार्षद को अति शीघ्र उंक्त क्षेत्र में विद्युत पोल लगाने व बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में शंभू कर्मकार, लालमुनि प्रजापति, शारदा पाण्डेय, उत्पल चौधरी, सागर पलुई आदि शामिल थे।

0 Comments