गम्हरिया : आदित्यपुर व गम्हरिया रेलखंड के पोल संख्या 259/15-17 के बीच पुलिस ने शनिवार की सुबह अज्ञात महिला का शव बरामद किया है। शव को झाड़ियों से ढक दिया गया था। उन झाड़ियों से दुर्गन्ध आने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना रेल अधिकारियों को दी। रेल अधिकारी द्वारा इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा बनाकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस शव की पहचान करने में जुटी है। शव की हालत देखकर लगता है कि दो-तीन दिन पूर्व ही महिला की हत्या कर शव रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया है। शव फूल जाने के कारण पुलिस को ने उसकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है। पुलिस हत्या की आशंका जताते हुए आसपास के लोगों से पूछताछ कर पहचान में जुटी है।

0 Comments