गम्हरिया : उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह के निर्देशानुसार, प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद अधीक्षक सौरभ तिवारी के नेतृत्व में टीम गठित कर गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत रायबासा स्थित एक मकान में छापेमारी की गई। उत्पाद अवर निरीक्षक नीरज कुमार के नेतृत्व में की गई उंक्त छापेमारी के दौरान उस मकान से 750 मिली का 105 पेटी किंग्स गोल्ड व्हिस्की अवैध विदेशी शराब (कुल 945 लीटर) बरामद किया गया। इन बोतलों पर 'सिर्फ अरुणाचल प्रदेश में बिक्री' अंकित था जिसे झारखंड राज्य में अवैध रूप से बिक्री हेतु रखा गया था। मौके से एक सुजुकी स्कूटी भी जब्त किया गया। वहां से टीम द्वारा रोहित कुमार नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। इस बावत गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। प्रारंभिक पूछताछ के आधार पर अन्य संलिप्त व्यक्तियों की पहचान कर गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी हैं। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस छापेमारी टीम में उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक नीरज कुमार, सहायक अवर निरीक्षक शिवनाथ राम, आरक्षी महेंद्र रविदास व प्रतिनियुक्त गृह रक्षा वाहिनी के सदस्य शामिल थे।

0 Comments