Breaking News

जीवन रक्षक आपातकालींन खिड़की सीढ़ी का मांडल बनाने वाले छात्र सायरस कुमार दत्ता को जापान सरकार ने किया आमंत्रित, यूसिल के जीएम मनोरंजन महाली ने आने- जाने को ले सौंपा 25 हजार का सौंपा चेक Japanese government invited student Cyrus Kumar Dutta, who made a model of life saving emergency window ladder, USIL GM Manoranjan Mahali handed over a cheque of Rs. 25000 for his travel

जादूगोड़ा : प्रतिभा बड़े-बड़े व महंगे स्कूलों में ही जन्म नहीं लेती, सरकारी स्कूलों में भी गुदड़ी के लाल मिलते हैं। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है नरवापहाड़ यूरेनियम प्रोजेक्ट से  सटे प्रधानमंत्री श्री उत्क्रमित उच्च विधालय खुखडाडीह, सुंदरनगर के दसवीं के छात्र सायरस दत्ता ने। जापान सरकार की ओर से सकुरा  कार्यक्रम के तहत बीते साल पूरे देश के सरकारी स्कूलों में विज्ञान से जुड़ी मॉडल प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमें इस छात्र ने राज्य स्तरीय जीवन रक्षक आपातकालींन खिड़की सीढ़ी का मॉडल तैयार किया था। यह मॉडल झारखंड व दिल्ली में चयन कर लिया गया जिसे तैयार किया था। सायरस दत्ता के पिता प्रेमजीत दत्ता ऑटो चालक हैं।  उनकी उतनी कमाई नहीं है कि जापान जाने तक का पूरा खर्च उठा सके। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार ने इस बाबत कंपनी के सीएसआर कर्मचारी गाजिया  हांसदा से संपर्क साधा व उन्होंने इसकी जानकारी यूसिल के उपमहाप्रबंधक मनोरंजन महाली को दी। उसके बाद कंपनी की ओर से 25 हजार का चेक स्कूल प्रांगण में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में दी गई। भारत सरकार की ओर से


उसके चयन के बाद अन्य व्यवस्था मुफ्त में की गई है। इधर बच्चे की इस सफलता में विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार कहते है कि यह विद्यालय के लिए गर्व की बात है। इस विद्यालय के दसवीं कक्षा के छात्र सायरस दत्ता ने जीवन रक्षक सिस्टम तैयार कर पूरे स्कूल का नाम रौशन किया हैं। यह सिस्टम आगजनी के दौरान विपरीत परिस्थितियों में चौथी तल्ला से प्रथम तल्ला तक सुरक्षित मकान से बाहर  लोगों को निकाल सकेगा। उन्होंने जानकारी दी कि वह दिल्ली के लिए बृहस्पतिवार को रवाना हुआ। आगामी 14 जून को वह जापान जाएगा व अपने हाथों से निर्मित मॉडल का जापान में प्रदर्शन कर आगामी 24 जून को भारत लौटेगा इस मौके पर जादूगोड़ा ग्रुप ऑफ माइनस एजेंट के उप महाप्रबंधक मनोरंजन महाली, अपर प्रबंधक स्टेलनी  हेंब्रम, गाजिया हांसदा, विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार सिंह, शिक्षिका सनातन भगत समेत विद्यालय के सभी शिक्षक- शिक्षिकाएं उपस्थित थी।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close