जादूगोड़ा : यूसिल की ओर से सिल्वर जुबली के मौके पर फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि यूसिल के उप महाप्रबंधक मनोरंजन महाली, डॉ0 पीके अधिकारी, खान प्रबंधक एमके सिंह व एके श्रीवास्तव ने बैलून उड़ा कर किया। इससे पूर्व अतिथियों ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका हौसला अफजाई की। इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के संयोजक मनोरंजन महाली, सह संयोजक डॉ0 पीके अधिकारी व एमके सिंह ने कहा कि विगत 30 अगस्त'1954 में परमाणु ऊर्जा आयोग की स्थापना की गई थी। इन 70 सालों में देश में न्यूक्लियर के महत्व, उसकी उपलब्धियां, फायदे व लोगों में यूरेनियम को लेकर फैले भ्रम को दूर किया जाएगा। जिसका समापन आगामी 30 अगस्त को होगा। प्रतियोगिता के विजेता टीम को 20 हजार नकद व ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर डीएन सिंह, बालकृष्ण मिश्रा, गाजिया हांसदा, नरेंद्र सिन्हा, अजय महतो, एके श्रीवास्तव, धनंजय सिंह, टीके माझी, हेमलता शिरोडकर, राधा कुमारी, इमरान अहमद, कुलदीप पटेल समेत काफी संख्या अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
0 Comments