गम्हरिया : लिटिल प्ले स्कूल गम्हरिया में विगत चार दिनों से चल रहे हैं समर कैंप का शनिवार को समापन हो गया।
यह समर कैंप शैक्षिकता और रचनात्मकता के साथ पूरी तरह सफल रहा। इस कैम्प के दौरान बच्चे काफी ऊर्जावान और उत्साहित दिखे। इस दौरान नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए चार दिवसीय समर कैंप में प्रथम दिन फिंगरप्रिंट, दूसरे दिन क्राफ्ट हैंडमैंकिंग, पंखा बनाना व क्रिएटिविटी तथा तृतीय दिन जूनियर मास्टर सेफ में विभिन्न व्यंजनों का स्वाद का लुत्फ उठाया। कैम्प के अंतिम दिन पूरी तैराकी के साथ कार्यक्रम का समापन किया। इसके सफल आयोजन में स्कूल की निदेशक अनु रानी का अहम योगदान रहा। इस मौके पर शिक्षिका पूजा कुमारी, आद्या सिंह, देवांशी, अंजलि, नव्या, हिमांश सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

0 Comments