आदित्यपुर: :एसिया भवन में मजदूर दिवस के अवसर पर केंद्रीय महिला कामगार कमेटी, इंटक की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप से इंटक के राष्ट्रीय सचिव सह जुस्को यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडे और बतौर विशिष्ट अतिथि टाटा वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष शहनवाज़ आलम शामिल हुए। इस मौके पर अपने सम्बोधन में रघुनाथ पांडे ने श्रमिकों को श्रम दिवस के महत्व और इसके इतिहास के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि श्रमिकों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना चाहिए और किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए कमेटी से संपर्क करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि शहनवाज़ आलम ने श्रमिकों की मूलभूत समस्याओं पर चर्चा की और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने महिला समिति को हरसंभव सहायता का आश्वासन भी दिया। इस मौके पर अन्य गणमान्य अतिथियों में अविनाश ठाकुर और राजीव पांडे उपस्थित थे। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत सीडब्ल्यूडब्ल्यूसी की कोषाध्यक्ष रिंकू रॉय ने स्वागत भाषण और मुख्य अतिथियों को बैज प्रदान कर किया। कार्यक्रम की आयोजक और सीडब्ल्यूडब्ल्यूसी की उपाध्यक्ष नूरजहाँ खान ने प्रमुख अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया और उनके कीमती समय देने के लिए आभार व्यक्त किया। श्रीमती नूरजहाँ खान की महिला श्रमिकों के प्रति अटूट निष्ठा और प्रेम अनुकरणीय है। वे न केवल संगठन की एक मजबूत स्तंभ हैं, बल्कि हमेशा महिला कर्मचारियों की भलाई के लिए सक्रिय रूप से कार्य करती रही हैं। बताया गया कि कार्यक्रम का आयोजन सीडब्ल्यूडब्ल्यूसी की अध्यक्ष देविका सिंह के निर्देशानुसार किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में राजधारी राय, सतीश कुमार झा, आशुतोष पाठक, उत्तम कुमार घोष, ज्योति तिवारी, गुलाम मुर्तजा खान, बबलू कुमार सिंह, मो0 जामा खान, इंद्रजीत गोप, मो0 इशीतिक अख्तर, इरफान आलम

की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
0 Comments