Breaking News

ऑटो की ठोकर से साईकल सवार महिला घायल A woman riding a bicycle got injured after being hit by an auto

गम्हरिया : टाटा- कांड्रा मार्ग पर पिंडराबेड़ा के समीप एक ऑटो द्वारा साइकिल सवार महिला मेहताबेड़ा निवासी सुकुरमणि मुर्मू को ठोकर मार दिए जाने से वह घायल हो गई। इस दुर्घटना में महिला का बांह टूट गया। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची कांड्रा थाना द्वारा घायल महिला को जेएआरडीसीएल के एंबुलेंस से इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, महिला सिविल में मजदूरी करती है और ड्यूटी के लिए मेहताबेड़ा से गम्हरिया जा रही थी। इसी दौरान रामचंद्रपुर से सब्जी लेकर गलत दिशा से सीनी जा रहे टेम्पो द्वारा ।महिला के साइकिल में ठोकर मार दी गई जिससे वह सड़क पर गिर गई एवं उसका बांह टूट गया।


0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close