सरायकेला : वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन झारखंड की ओर से अपनी 38वीं वर्षगांठ पर पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां एवं पश्चिम सिंहभूम के सामाजिक संस्थाओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर माइकल जॉन ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह में टाटा मोटर्स को अधिकतम यूनिट रक्तदान के लिए सम्मानित किया गया। साथ ही,आनन्दमार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल सरायकेला को भी सम्मानित किया गया। टाटा मोटर्स की ओर से वर्कर्स यूनियन के पूर्व अध्यक्ष गुरमित सिंह तोते, महासचिव आरके सिंह तथा आनन्दमार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल सरायकेला-खरसावां की ओर से गोपाल बर्मन, दीपक कुमार, बालचन्द साहू, राहुल रजक, व्यास रजक ने सम्मान ग्रहण किया। विदित है कि आनन्दमार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल द्वारा कांड्रा एवं सीनी में बीते वर्ष में चार शिविर आयोजित किए गए थे। समारोह में मारवाड़ी समाज, गायित्री परिवार, भक्तराज शनि मण्डली समेत कई अन्य संस्थाओं को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान वीबीडीए के सचिव कमल कुमार घोष द्वारा संस्था के गतिविधि की जानकारी दी गई। बताया कि संस्था द्वारा रक्तदान शिविर लगाकर बीते वर्ष कुल 40,156 यूनिट रक्त संग्रह किया गया था जबकि वर्ष 2025-26 में 45 हजार यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य रखा गया है।
0 Comments