Breaking News

समाजसेवी बैजयंती बारी ने की बन्तानगर में लगे बांस खंभों को हटाने की मांग Social worker Baijayanti Bari demanded the removal of bamboo poles installed in Bantanagar

आदित्यपुर : महिला समाजसेवी बैजयंती बारी ने आदित्यपुर विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को वार्ड 33 स्थित बन्तानगर में लगाए गए बांस के खंभों से हो रही परेशानियों से अवगत कराया है। उन्होंने ज्ञापन सौंपकर बताया है कि उंक्त बस्ती में कई स्थानों पर सीमेंट के बदले बांस का खंभा लगाया गया है जिससे होकर 220 वोल्ट करंट प्रवाहित होते रहता है। इससे आंधी व बारिश के समय दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। अक्सर उस खम्भे के आसपास बच्चे खेलते रहते हैं। इस कारण उन्होंने बस्ती में लगाए गए सभी बांस के खंभों को हटा कर वहां सीमेंट पोल लगवाने की मांग किया है।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close