Breaking News

श्री श्री जगन्नाथ महाप्रभु मंदिर निर्माण कमेटी की बैठक में कई प्रस्ताव पारित Many proposals passed in the meeting of Shri Shri Jagannath Mahaprabhu Temple Construction Committee

पटमदा : गुरुवार को दगड़ीगोडा स्थित हरिसाधना आश्रम में श्री श्री जगन्नाथ महाप्रभु मंदिर निर्माण कमेटी की बैठक गिरजा प्रसाद मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक में सभी सदस्यों की उपस्थिति में कई मुख्य प्रस्तावों को पारित किया गया जिसमें श्री श्री जगन्नाथ महाप्रभु मंदिर निर्माण कमेटी के  कार्यकारी अध्यक्ष मृत्युंजय महतो, सह सचिव श्रीमंत मिश्रा और चंद्रशेखर टुडू, प्रेस प्रवक्ता मिथिलेश कुमार तिवारी के नाम की घोषणा की गई। मंदिर निर्माण कमेटी द्वारा भूमि पूजन, खिचड़ी और खीर महा प्रसाद वितरण,12 तारीख तक आमंत्रण का कार्य पूरा करने सहित कई मुख्य बातों पर चर्चा की गई।जनप्रतिनिधियों, समाजसेवी, बुद्धिजीवी, महानुभाव व गणमान्य व्यक्ति तक आमंत्रण पत्र पहुंचाने के लिए एक नौ सदस्यों की टीम भी बनाई गई। बैठक में धन्यवाद ज्ञापन चंद्रशेखर टुडू के द्वारा किया गया। बैठक में मुख्य रूप से अध्यक्ष गिरजा प्रसाद मिश्रा, श्रीमंत मिश्रा,चंद्रशेखर टुडू, संदीप मिश्रा, प्रदीप कुमार महतो, शंभू दास, भास्कर माहली, कृपासिंधु महतो, गुणाधर घोषाल, मृत्युंजय महतो, पंचानन दास, जवाहर मिश्र, इंद्रजीत मिश्रा, हराधन घोषाल, शिव प्रसाद सहिस, रोहिन तंतुबाईं, सुकदेव दास, गणेश महतो, कृष्णपद तंतुबाई, तपानंद गोप, बाबूराम महतो, मनींद्र नाथ मिश्रा, प्रेमचंद महतो, युधिष्ठिर महतो, कल्याण कुमार गोराई, मिथिलेश कुमार तिवारी आदि सदस्य शामिल हुए।


0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close