गम्हरिया : कुम्भकार समाज गम्हरिया के सदस्यों की बैठक स्थानीय घोड़ाबाबा मंदिर परिसर में संपन्न हुई। बैठक में कुम्भकार समिति का पुनर्गठन किया गया इसमें सर्वसम्मति से मनोरंजन बेज को अध्यक्ष व बादल पाल को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया। इसके अलावा सीताराम बेज, संजय दास, फटिक कुंडू, त्रिलोचन पाल व मोहित रंजन दास को उपाध्यक्ष, मथुर चंद्र दास को सचिव, संजय बेज, अभिजीत पाल, परितोष बेज, मदन मोहन मोरल, चैतन्य मोरल व अशोक कुमार दास को संयुक्त सचिव, आशीष दास कोषाध्यक्ष व अमल दास को सह कोषाध्यक्ष बनाया गया जबकि गुणाधर दास को कानूनी सलाहकार के रूप में रखा गया है। इसके अलावा कार्यकारी सदस्य के रूप में अन्य 18 लोगों को शामिल किया गया है। बैठक में सभी सदस्य उपस्थित थे।

0 Comments