ग़म्हरिया : श्री श्री दुर्गा बसंती मंदिर बलाईडीह जगन्नाथपुर की ओर से भव्य बसंती पूजा का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को समिति की ओर से कलश यात्रा निकाली गई। महिलाओं ने शिव बांध से जलभरकर मंदिर में स्थापित कर पूजा अर्चना की। इस मौके पर आयोजक हराधन बाबा ने बताया कि इस बार महिला समिति के द्वारा संचालन किया जा रहा है। इसमें चंचला सिंह सरदार, सुशीला नायक, मीणा देवी, वीणा प्रामाणिक,मेनका तंतूबाई, बैसागी तंतूबाई, लख्खी सिंह मुंडा, रोमनी सिंह मुंडा, रेणु गोप, माना नायक, सुनीता नायक, राधी सरदार, पार्वती महतो, ललिता लोहार, सीमा दास, शांति रजक, दुर्गामणि देवी मुख्य रूप से सहयोग दे रही हैं।

0 Comments