Breaking News

राखा कॉपर माइंस चालू होने से पहले एचसीएल/आईसीसी प्रबंधन पूर्व कर्मचारियों का बकाया राशि करे भुगतान: सनातन भक्त HCL/ICC management should pay the dues of former employees before Rakha Copper Mines starts operating: Sanatan Bhakta

सेवानिवृत्त कर्मचारी की अपनी मांगों को ले अगली बैठक 4 मई को राखा कॉपर में
जादूगोड़ा : हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड/आईसीसी के राखा कॉपर माइंस यूनिट को चालू करने को लेकर अगले महीने जनसुनवाई होना है। इससे पूर्व एचसीएल/ आईसीसी  के पूर्व कर्मचारियों ने प्रति कर्मचारी  का तीन लाख बकाया राशि का भुगतान कम्पनी जल्द करने की मांग की है। इसके अलावे अन्य मांगों को लेकर आगामी चार मार्च को राखा कॉपर दुर्गापूजा मैदान में बैठक बुलाई गई है जहां आगे की रणनीति तय की जाएगी। इस बाबत पूर्व कर्मचारियों के नेता भक्त ने कहा कि वे माइंस खुलने का स्वागत करते है। लेकिन भूतपूर्व कर्मचारियों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नियोजन में पहली प्राथमिकता भूतपूर्व कर्मचारियों के पुत्रों या नोमनी को मिलनी चाहिए। स्थानीय  लोगों की प्राथमिकता के आधार कर  कम्पनी नियोजन दे ताकि क्षेत्र में बेरोजगारी से निपटा जा सके।


0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close