गम्हरिया : आदित्यपुर नगर निगम वार्ड 5 के पूर्व पार्षद सिद्धनाथ सिंह ने निगम के प्रशासक को ज्ञापन सौंप जनहित से जुड़े लंबित समस्याओं का निराकरण करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि संवेदक की लापरवाही के कारण वार्ड 5 विकास कार्य से वंचित रह गया है। इस कारण सीवरेज का गंदा पानी सडक पर बह रहा है। सिद्धनाथ सिंह ने अविलम्ब सड़क पर बिटुमिन्स लगवाने, राज कन्स्ट्रक्शन को मिले नाली निर्माण कार्य शुरू करवाने, यसराज क्स्ट्रक्शन को मिले पीसीसी सड़क निर्माण कार्य शुरु करवाने की मांग की है। मौके पर राजद महासचिव राजकुमार यादव, विष्णु देव यादव मौजूद थे. गौरतलब है कि इस सम्बंध में तत्कालीन डीसी द्वारा नगर निगम के प्रशासक को जांचोपरांत संवेदक पर कार्रवाई का निर्देश पूर्व में दिया था। किंतु, उसपर अबतक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

0 Comments