Breaking News

वीर ग्राम में तीन दिवसीय 24 प्रहर अखंड हरिनाम संकीर्तन मंगलवार से, ग्रामीण जुटे तैयारी में Three-day 24-hour Akhand Harinam Sankirtan in Veer Gram from Tuesday, villagers busy in preparations

जादूगोड़ा : जादूगोड़ा थाना अंतर्गत वीरग्राम में तीन दिवसीय 24 प्रहर अखंड हरिनाम संकीर्तन का शुभारंभ  मंगलवार से होगा। इसको लेकर बच्चों से लेकर ग्रामीण तक तैयारी में जुटे है। इस कार्यक्रम के बाबत आदिम झारखंड वैष्णव बैरागी समिति के अध्यक्ष सह आयोजक सुंदरलाल दास ने बताया कि इस महायज्ञ में पुरुलिया व बांकुड़ा से आए कीर्तन संप्रदाय माहौल को भक्तिमय बनाएंगे। कार्यक्रम में स्थानीय विधायक संजीव सरदार, सांसद विद्युत महतो, पूर्व जिला परिषद करुणामय मंडल, नवदीप दास, विद्या सागर दास, जोगिन दास अनिता दास, दुलाल दास आदि प्रमुख लोग शामिल होंगे। इस आयोजन को सफल बनाने में गुरुपदो दास, लखी दास,पद्मोलोचन दास, विभूति भूषण, जितेन दास, विश्वजीत दास, अमल दास, संतोष दास, मानिक दास, गौर दास, राजेश दास, राकेश दास, झंटू दास आदि ग्रामीण जुटे है।


0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close