Breaking News

चाईबासा स्थित सम्प्रेक्षण गृह का गेट तोड़कर 20 से अधिक बाल बंदी फरार, सीसीटीवी समेत कई सामानों को किया तोड़फोड़ More than 20 juvenile prisoners escaped by breaking the gate of the communication home located in Chaibasa, vandalized many things including CCTV

चाईबासा : चाईबासा स्थित सम्प्रेक्षण गृह (बाल सुधार गृह) में तोड़ फोड़ कर करीब 20 बाल बंदी फरार हो गए। घटना मंगलवार की शाम करीब छह बजे की बताई जा रही है। इस दौरान बाल बंदियों ने वहां सुरक्षा में तैनात कर्मियों से भी मारपीट की। इस बावत मिली जानकारी के अनुसार, चाईबासा स्थित संप्रेक्षण गृह में मंगलवार को बाल बंदी खेल रहे थे। इसी दौरान विगत तीन दिनों से मानसिक तौर पर विक्षिप्त एक बंदी हंगामा करने लगा। यह देख कर अन्य बाल बंदी भी उसके साथ मिल गए और हंगामा करने लगे। उन्हें रोकने के लिए जैसे ही सुरक्षा गार्ड अंदर घुसा, बाल बंदियों ने उसे घेर लिया और पीटने लगे। साथ ही, लोहे का गेट तोड़कर बाहर आ गए। उन्हें रोकने आये सुरक्षा कर्मियों पर भी जानलेवा हमला किया गया। इस दौरान बाल बंदियों ने वहां लगाए गए सीसीटीवी कैमरा, कुर्सी व अन्य सामानों को भी तोड़ दिया। उसके बाद गेट की कुंडी तोड़कर सभी बाल बंदी बाहर आ गए और भाग निकले। इसकी सूचना मिलते ही प्रशिक्षु आईपीएस निखिल राय, एसडीपीओ बहामन टुटी, एसडीओ संदीप अनुराग टोपनो, सदर सीओ उपेंद्र कुमार और मुफ्फसिल थाना प्रभारी रंजीत उरांव संप्रेक्षण गृह पहुंचे और बाहर खड़े कई बाल बंदियों को अंदर किया गया। इसके बाद बाल कैदियों की गिनती शुरू की गई। लगभग 20 बाल बंदी फरार हुए हैं। बताया गया है कि सम्प्रेक्षण गृह में लगभग 85 बच्चे बंद थे। घटना की सूचना पर डीसी और एसपी भी दौरा कर वहां का जायजा लिया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कितने बाल बंदी फरार हुए हैं। सम्प्रेक्षण गृह में उपलब्ध पंजी से सभी का मिलान किया जा रहा है।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close