Breaking News

आनंद कुशल चैरिटेबल ट्रस्ट ने आदिवासी बालिका उच्च विद्यालय गोपालपुर में लगाया मेडिकल कैंप, 130 मरीजों की जांच कर बांटे निशुल्क दवाइयां Anand Kushal Charitable Trust organized a medical camp in Adivasi Balika Uchcha Vidyalaya Gopalpur, 130 patients were examined and free medicines were distributed




जादूगोड़ा : आनंद कुशल चैरिटेबल ट्रस्ट जमशेदपुर की ओर से   आदिवासी बालिका उच्च विद्यालय गोपालपुर में मंगलवार को मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इस मौके पर 130 ग्रामीणों समेत स्कूली  बच्चों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें मुफ्त आवश्यक दवाइयां दी गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में आनंद कुशल चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से बादल चंद्र भक्त, चित्तरंजन भक्त,  डॉ0 अजीत राय, डॉ0 नंदिता नाग, प्रबंधक विनय कुमार ठाकुर, भूदेव भक्त आदि ने अहम योगदान दिया। इस बाबत ट्रस्ट के सदस्य विनय कुमार ठाकुर ने कहा कि यह संस्था उपयोगी शिक्षा व ट्राइबल आर्ट्स पर भी कम करती है। पैसे के अभाव में प्रतिभा दबे नहीं, ऐसे बच्चों की खोज कर आर्थिक मदद पहुंचाने में जुटी है।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close