Breaking News

ड्रग पैग़लर मुस्लिम बस्ती निवासी अफ़सर अली हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार Police solved the murder case of drug peddler Afsar Ali, resident of Muslim Basti, two accused arrested

सरायकेला : बीते 14 मार्च को गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सीतारामपुर डैम के समीप गोली मारकर आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती एच रोड निवासी ड्रग पैग़लर अफसर अली की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए उसमें शामिल दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि उंक्त हत्याकांड मामले में मृतक की बेटी के बयान के आधार पर गम्हरिया थाना में मामला दर्ज किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए सरायकेला एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी टीम गठित की गई थी। उस टीम द्वारा भौतिक, तकनीकी और परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर जांच शुरू की। इसी दौरान टीम ने आरोपी अब्दुल करीम उर्फ करीम हुसैन और मो0 फकरे आलम उर्फ राजू को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ के दौरान अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक लोडेड पिस्टल (एक मैगजीन सहित), 7.65एमएम की दो जिंदा गोलियां, 7.65 एमएम के दो खोखे, मृतक का ओप्पो कंपनी का मोबाइल फोन आदि बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि इस हत्याकांड में कुछ अन्य अपराधी भी शामिल थे जो अभी फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है।एसपी ने बताया कि हत्या के पीछे आपसी रंजिश या पुरानी दुश्मनी का कारण हो सकता है। इस मामले की विस्तृत जांच जारी है। सरायकेला एसडीपीओ समीर कुमार सवैया के नेतृत्व में गठित एसआईटी टीम में आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह, गम्हरिया थाना प्रभारी कुणाल कुमार, आदित्यपुर थाना के सहायक निरीक्षक विपुल कुमार ओझा, गम्हरिया थाना के अरुण कुमार महतो, सहायक निरीक्षक रघुनाथ मुंडी, आरक्षी सुभाष महतो, नीतीश कुमार पांडे, राघवेंद्र कुमार तथा अन्य सशस्त्र बल शामिल थे।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close