Breaking News

ग्रामीण क्षेत्र के किसानों को दिया गया जैविक खेती का प्रशिक्षण Organic farming training given to farmers in rural areas

पटमदा : बोड़ाम प्रखंड के बोड़ाम गांव के राष्ट्रीय जैविक उत्पादन कार्यक्रम के तहत ऑर्गेनिक फार्मिंग अथॉरिटी ऑफ झारखंड के बैनर तले वैदिक ऑर्गेनिक सर्टिफिकेशन एजेंसी  रांची के द्वारा किसानों को जैविक खेती करने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में  बताया गया कि किसान भाई जैविक खेती करके अपनी भूमि को लंबे समय तक उपजाऊ बनाकर  टिकाऊ खेती कर सकते हैं ।साथ ही साथ कम लागत में उत्पादन कर अधिक मुनाफा कमा सकते हैं जैविक उत्पाद का प्रयोग अपने भोजन के रूप में करके हम सभी स्वस्थ रह सकते हैं। इस अवसर पर किसानों को प्रशिक्षण देते हुए मुख्य प्रशिक्षक ने कहा की जैविक खेती एक शून्य बजट का खेती है। इससे हम अपने गांव में उपलब्ध प्राकृतिक संसाधनों से कई प्रकार के खाद कीटनाशक टॉनिक का निर्माण कर अपने खेतों में प्रयोग कर सकते हैं उन्होंने कार्यक्रम में किसानों को नीम अर्क जीवामृत बिजामृत दसपॉर्न केंचुआ खाद सहित कई प्राकृतिक कीटनाशक एवं अन्य दवा बनाने की विधि को विस्तार पूर्वक बताया एवं इनसे होने वाले फायदे को बताया। मौके पर क्षेत्र पदाधिकारी विपद तारण महतो,कृषक रमानाथ महतो, माधब महतो, निर्मल सिंह, सिसिर सिंह, मिहिर महतो, चितरंजन महतो, शिबू गोप, प्रशांत बनर्जी, रंजीत महतो लगभग 120 किसान उपस्थित थे।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close