Breaking News

ईद के मौके पर टाटा स्टील के स्पोर्ट्स ऑफिसर डॉ हसन इमाम मलिक के घर पहुंचे पुरेन्द्र On the occasion of Eid, Purendra reached the house of Tata Steel's sports officer Dr. Hasan Imam Malik

आदित्यपुर : ईद के मौके पर टाटा स्टील के स्पोर्ट्स ऑफिसर और अंतरराष्ट्रीय हैंड बॉल कोच डॉ0 हसन इमाम मल्लिक के घर गणमान्य लोग जुटे और उन्हें ईद की मुबारकबाद दी. जिनमें मुख्य रूप से आदित्यपुर नगर पर्षद के पूर्व उपाध्यक्ष सह राजद के प्रदेश महासचिव और प्रभारी पूर्वी सिंहभूम पुरेंद्र नारायण सिंह, अंतरराष्ट्रीय हैंड बॉल खिलाड़ी मो. हकीम, अधिवक्ता संजय कुमार, कुमार विपिन बिहारी प्रसाद, मिथिलेश कुमार झा, संजीव महतो आदि शामिल रहे. उन्होने ईद के मौके पर कहा कि देश में अमन सद्भाव सौहार्द बहाल रहे. राज्य में खुशहाली बनी रहे. इस मौके पर झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव को बधाई देते हुए राज्य की तरक्की में अहम योगदान देने की दुआ मांगी. साथ ही इस मौके पर राज्य के मुसलमान भाइयों को ईद की बधाई दी.

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close