आदित्यपुर : जियाडा सभागार में आदित्यपुर से लेकर गम्हरिया तक टाटा-कांड्रा मुख्य सड़क के चौराहों पर सीएसआर के तहत लगाए गए ट्रैफिक सिग्नल लाइट को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला उपायुक्त रविशंकर शुक्ला और पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत ने किया। इस मौके पर मुख्य सड़क पर लगाए गए ट्रैफिक लाइट सिगनल के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई तथा उपस्थित आम लोगों से ट्रैफिक लाइट सिग्नल को लेकर फीड बैक लेते हुए इसके संचालन हेतु सुझाव लिए गए। लोगों द्वारा दिए गए सुझाव को अमल में लाने का आश्वासन दिया गया। इस दौरान उपस्थित अधिकारियों ने भी ट्रैफिक सिग्नल के संचालन में आ रही बाधा और परेशानी पर अपना सुझाव दिए और इसे दुर्घटनाओं को रोकने में कारगर बताया। इस दौरान भीड़ नहीं होने और रात्रि दस बजे से प्रातः सात बजे तक येलो सिग्नल रखने, मुख्य मार्ग को दुरुस्त करने का सुझाव भी दिया गया। बताया गया कि आगामी अप्रैल माह से सिग्नल के ऊपर सीसीटीवी कैमरा लगाने का काम भी शुरू किया जाएगा जो सिग्नल तोड़ने वाले को चिन्हित कर ऑनलाइन जुर्माना वसूलेगा। बैठक में आदित्यपुर नगर निगम प्रशासक रवि प्रकाश, जियाडा के क्षेत्रीय उपनिदेशक दिनेश रंजन, एसिया अध्यक्ष इंदर अग्रवाल, प्रवीण गुटगुटिया, अधिवक्ता ओम प्रकाश, सुधीर सिंह, राजीव रंजन, इसरो अध्यक्ष रूपेश कतरियार, वरिष्ठ नागरिक संघ के एके श्रीवास्तव, ट्रैफिक इंस्पेक्टर अजय कुमार तिवारी, थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह, कंपनी के प्रतिनिधि पूर्व डीएसपी अरविंद कुमार समेत जिले के कई पदाधिकारी उपस्थित थे।
0 Comments