आदित्यपुर : रामनवमी, ईद और सरहुल को लेकर गुरुवार को आदित्यपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने किया। बैठक में शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर उपस्थित गम्हरिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी अभय कुमार द्विवेदी ने क्षेत्र के लोगों से आपसी भाईचारे और सौहादपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि गम्हरिया प्रखंड आकांक्षी प्रखंड के रूप में चयनित हुआ है और इसमें बेहतर तरीके से काम हो रहा है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से हरसंभव सहयोग करने की अपील किया। इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया का दुरुपयोग न करने एवं किसी भी प्रकार की भ्रामक सूचना की जानकारी पुलिस-प्रशासन को देने की अपील भी आम लोगों से की। इस मौके पर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने कहा कि विधि-व्यवस्था को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है। किसी तरह की अशांति फैलानेवालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक के दौरान कई प्रस्ताव भी आए जिनपर संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को समय पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। बैठक में सभी अखाड़ा समिति के सदस्य व स्थानीय गणमान्य लोग शामिल हुए।
0 Comments