गम्हरिया : चौरसिया परिवार, गम्हरिया की ओर से साईं आंचल अपार्टमेंट में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता समाज के वरिष्ठ सदस्य नरेश मंडल ने किया जबकि मंच का संचालन चौरसिया परिवार जमशेदपुर के सचिव कुमुद भगत द्वारा किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में चौरसिया परिवार जमशेदपुर के अध्यक्ष सत्येंद्र प्रसाद शामिल हुए। इस मौके पर सदस्यों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर बधाई दी। इस मौके पर समाज के गम्हरिया इकाई के अध्यक्ष कैलाश चौरसिया, महामंत्री मदन मोदी, उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार समेत सभी सदस्यों के अलावा गम्हरिया, आदित्यपुर और जमशेदपुर से काफी संख्या में चौरसिया बंधु उपस्थित थे।
0 Comments