आदित्यपुर : विश्व हिंदू परिषद सरायकेला खरसावां जिला इकाई के तत्वावधान में आदित्यपुर स्थित ऑटो क्लस्टर के पास से हिन्दू नव वर्ष पर शनिवार को भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। इसका नेतृत्व विहिप जिला अध्यक्ष डॉ0 जेएन दास ने किया। इस दौरान सैकड़ों मोटरसाइकिल पर सवार हिंदूवादी संगठनों के नेता और कार्यकर्ता भगवा झंडे के साथ जय श्रीराम के नारे लगाए जिससे पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। इससे पूर्व कार्यकर्ताओं को भगवा पगड़ी और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। यात्रा में कई डीजे की गाड़ियां शामिल रही। इस दौरान भक्ति गीतों पर कार्यकर्ता पारंपरिक हथियारों के साथ झूमते दिखे। गौरतलब है कि आदित्यपुर से हर वर्ष हिन्दू नववर्ष पर शोभा यात्रा निकाली जाती है, जिसका समापन आम बागान साकची में होता है। जिला अध्यक्ष डॉ0 जेएन दास ने हिंदू नववर्ष की बधाई देते हुए कहा कि आज का दिन हिंदुत्व को गौरवान्वित करने वाला दिन है। हमें सनातन धर्म और हिंदुत्व विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए जात पात से ऊपर उठकर सभी हिन्दुओं को एकजुट होना है। इसी संदेश के साथ आज हिन्दू नव वर्ष पर शोभा यात्रा निकाली गई है। इस मौके पर अतिथि के रूप में लघु उद्योग भारती के जिला अध्यक्ष ज्ञानचंद्र जयसवाल, भाजपा नेता बबलू सिंह, भाजपा एसटी मोर्चा जिला अध्यक्ष संजय सरदार, चिंटू सिंह, गुरजीत सिंह, रितेन महतो, संतोष कुमार, दीपक कुमार झा, सावन गुप्ता, नीरू सिंह, अभिजीत महतो आदि शामिल हुए। अतिथियों को भगवा पगड़ी पहनाकर अभिनंदन किया गया। इस आयोजन को सफल बनाने में विहिप जिला इकाई के कार्यकर्ताओं का योगदान रहा।
0 Comments