Breaking News

पोटका के पावरु मौजा स्थित तितलिग पहाड़ के खनन का कांग्रेसियों ने जताया विरोध, आंदोलन की दी चेतावनी Congressmen protested against the mining of Titlig hill located in Pawaru Mouza of Potka, warned of agitation

खनन से पहाड़ी की सुन्दरता हो रही है नष्ट- जयराम हांसदा 
जादूगोड़ा : पोटका के पावरु मौजा स्थित तितलिग पहाड़ के खनन का कांग्रेसियों ने विरोध जताया है। इस बाबत प्रेस वार्ता कर कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष जयराम हांसदा ने बताया कि खनन से पहाड़ी की सुन्दरता नष्ट होगी। वहीं, झारखंड  सरकार का पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन अभियान मजाक बन कर रह गया हैं। इसको लेकर उन्होंने झारखंड सरकार से पोटका के पावरु मोजा के तितलिग पहाड़ के खनन पर रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि इस पर रोक नही लगाया जाता है तो पोटका कांग्रेस की ओर से जिले के उपायुक्त के समक्ष धरना देकर आंदोलन किया जाएगा। इस प्रेस वार्ता में सौरभ चटर्जी, लालटू दास, सुबोध सिंह सरदार, प्रेम मुखी आदि भी मौजूद थे।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close