Breaking News

चांडिल गोलचक्कर के समीप कोयला लदे हाइवा में लगी भीषण आग, चालक ने कूदकर बचाई जान A coal laden Haiva caught fire near Chandil roundabout, the driver saved his life by jumping

चांडिल : शनिवार को चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत गोलचक्कर नए ओवर ब्रिज के समीप कोयला लदे एक हाईवा में शॉर्ट-सर्किट होने से भीषण आग लग गई। कुछ ही देर में आग केबिन तक पहुंच गई और पूरे हाइवा को अपनी चपेट में ले लिया। उसका चालक किसी प्रकार कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहा। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को  दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची दमकल वाहन द्वारा हाईवा में लगी आग को बुझाया गया। बताया जाता है कि हाईवा चांडिल थाना क्षेत्र के डैम रोड, आदर्श नगर निवासी मृत्युंजय सोनी का है।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close