जादूगोड़ा : जादूगोड़ा मोड़ चौक पर रविवार को बाहा मिलन समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा। इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। इस कार्यक्रम में झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन जहां मुख्य अतिथि होगे वहीं विशिष्ट अतिथि सह मुख्य संयोजक पोटका विधायक संजीव सरदार बनाए गए हैं। उक्त जानकारी भगवान बिरसा मुंडा सेवा समिति के महासचिव सीताराम हांसदा ने दी है। उन्होंने जानकारी दी कि कार्यक्रम दोपहर दो बजे प्रारंभ की जाएगी। कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर समिति के अध्यक्ष सुभाष चंद्र टुड, सचिव बसंत टोपना, जगन्नाथ सोरेन, जुगल सिंह सरदार, श्याम दास सोरेन, साधु मार्डी, प्रभात माझी, निताई पात्रों, सरस्वती मुर्मू आदि लगे हुए हैं ।इस मौके पर सांस्कृतिक टीम के तौर कर घरीटाडी, बासीला, मेचुआ की टीम आकर्षक बाहा नृत्य की प्रस्तुति करेगी।
0 Comments