गम्हरिया : अंशिका लिटिल प्ले स्कूल, गम्हरिया में चित्रांकन कक्षा प्रारम्भ होने के एक वर्ष पूरा होने पर बच्चों के बीच चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में काफी संख्या में बच्चों ने भाग लेकर अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस मौके पर विद्यालय की निदेशक अनु रानी ने कहा कि इस प्रतियोगिता के आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों में छिपी प्रतिभा को सामने लाना है। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए प्रिया मोदक प्रथम स्थान पर तथा हर्षिता सिंह द्वितीय स्थान पर रही। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में एक्सआईटीई कॉलेज के एनएसएस अधिकारी नवल चौधरी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत मे सभी प्रतिभागियों को अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर शिक्षिका दिव्या कुमारी, अंशिका, आयुष तिवारी, रुद्रानिल मोदक समेत काफी संख्या में बच्चे उपस्थित थे।
0 Comments