गम्हरिया : श्री श्री सार्वजनिक रास मंदिर, बागानपाड़ा, बड़ा गम्हरिया में हरिनाम संकीर्तन के समापन पर विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। इस भंडारा में करीब 4000 से अधिक भक्त श्रद्धालू शामिल होकर महाप्रसाद ग्रहण किया। इसके आयोजन में मंदिर कमेटी के अशोक पाल, मानु पाल, लखन बेज, आनंद बेज, चित्तरंजन बेज, राजू, तपन, रतन समेत सभी सदस्यों का सक्रिय योगदान रहा।
0 Comments