सरायकेला: गुरुवार को गम्हरिया सीओ कुमार अरविंद बेदिया द्वारा आदित्यपुर स्थित आशियाना मोड़ के समीप आवास बोर्ड की जमीन पर अवैध रूप से संचालित स्क्रैप टाल में छापेमारी की गई। इस दौरान उस टाल से कई संदिग्ध सामानों के साथ टाटा स्टील से निकलने वाला स्लैग, घरों के दरवाजों के टूटे हुए ताले, समरसेबुल पंप, लोहे के कई सामान, आभूषण एवं अन्य चीजें पाई गई। इस दौरान वहां मौजूद स्क्रैप टाल के गार्ड से संचालक के बावत पूछने पर संचालक मौजूद नहीं होने की बात कही गई। अंचल अधिकारी द्वारा फोन पर बात करने के बाद संचालक रोशन द्वारा कोई सीधा जवाब नहीं दिया गया। इस बावत सीओ ने बताया कि इस स्क्रैप टाल में बड़े- बड़े हाइलोजन लाइटें लगीं हैं। चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे हैं। वजन करने के लिए बड़ा सा तराजू है। लेकिन पूछे जाने पर बिजली विभाग, नापतौल विभाग के कागजातों का सीधा- सीधा जवाब नहीं मिला है। उन्होंने संचालक को 24 घंटे के भीतर सभी कागजात उपलब्ध कराने का निर्देश देते हुए कागजात उपलब्ध नहीं कराए जाने पर विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए सीलिंग की प्रक्रिया शुरू करने की चेतावनी दिया है।
0 Comments