Breaking News

चांडिल पुलिस ने दो शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर 200किग्रा जावा नष्ट किया Chandil police demolished two liquor distilleries and destroyed 200 kg of Java

सरायकेला : जिले के आरक्षी अधीक्षक के निर्देश पर चांडिल थाना पुलिस द्वारा सोमवार को अवैध शराब भट्ठियों के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान आसनबनी के पास सतनाला चेक डैम और दलमा की तराई के समीप अवैध रूप से संचालित दो महुआ भट्ठियों को पुलिस ने ध्वस्त करते हुए करीब 200 किग्रा जावा महुआ विनिष्ट किया। चांडिल थाना प्रभारी डिल्सन विरुआ ने बताया कि एसपी को मिले गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर महुआ भट्टी को ध्वस्त किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिसिया दबिश की सूचना मिलते ही शराब कारोबारी मौके से भागने में सफल रहा जिनकी पहचान कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close