कांड्रा : कांड्रा थाना क्षेत्र में दो अलग अलग जगहों पर हुई दो सड़क दुर्घटनाओं में एक युवक घायल हो गया जबकि दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। पहली घटना कांड्रा-चौका मुख्य मार्ग के पुराना पोस्ट ऑफिस जाने वाली सड़क पर घटी जहां एक टेम्पो द्वारा बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी गई जिससे युवक घायल हो गया। इस घटना में बाइक के आगे का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। बताया गया है कि बाइक सवार युवक चांडिल से कांड्रा होते हुए गम्हरिया स्थित किसी कंपनी में ड्यूटी जा रहा था। इसी क्रम में पुराना पोस्ट ऑफीस के समीप चालक द्वारा टेम्पो घुमाए जाने के दौरान बाइक से टक्कर हो गई जिससे वह बीच सड़क पर गिर गया और उसके हाथ में चोटें आई। टक्कर मारने के बाद चालक टेम्पो लेकर फरार हो गया। दूसरी घटना कांड्रा-चौका मार्ग पर ही रेलवे ओवर ब्रिज के पास घटी जिसमें टाटा अल्ट्रोज़ कार को पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे हाइवा द्वारा ठोकर मार दी गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टाटा अल्ट्रोज़ कार और हाईवा दोनों एक ही दिशा से आ रहे थे। कांड्रा रेलवे ओवर ब्रिज के पास कार की गति धीमी करते ही पीछे से आ रहे हाइवा उससे टकरा गया। इस घटना में कार क्षतिग्रस्त हो गई जबकि उसमें बैठे सभी लोग बाल बाल बच गए।
0 Comments