Breaking News

नाली सफाई की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन Villagers demonstrated demanding drain cleaning

कांड्रा : कांड्रा पंचायत के कंचनपाड़ा गांव की नालियों को कई माह से सफाई नहीं कराए जाने से उसकी दयनीय हो गई है। नाला जाम रहने के कारण गन्दा पानी सड़को पर बह रहा है। इससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इससे आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा रविवार को प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि विगत कई महीनों से नालियों की ना तो सफाई कराई गई है और ना ही उसकी मरम्मत की गई है। इससे ग्रामीणों को दैनिक जीवन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है और नारकीय स्थिति में रहना पड़ रहा है। नालियों की खराब स्थिति के कारण गंदा पानी नालियों से ओवरफ्लो होकर सड़क पर जमा हो जाता है, जिससे आवागमन में परेशानी होती है और बदबू फैलती है। इससे न केवल स्वच्छता प्रभावित हो रही है, बल्कि यह स्थिति स्वास्थ्य के लिए भी खतरा बन सकती है। बताया कि इस समस्या से कई बार स्थानीय मुखिया को अवगत करवाया गया। किन्तु, उनकी ओर से अबतक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इस दौरान ग्रामीणों ने मुखिया के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। इस मौके पर रिया सोनी, शक्ति देवी, आरती देवी, सपन गोराई, बिंदु प्रमाणिक, जोबा सेल, पूर्णिमा मंडल, बिरजू दास, झरना मोहंती, लक्ष्मी मंडल समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close