Breaking News

यूसिल का स्वच्छता पखवाड़ा पहुंचा भारत सेवाश्रम आवासीय बालिका विद्यालय, बच्चों ने रैली निकाल लोगों को दिया स्वच्छता का दिया संदेश UCIL's cleanliness fortnight reached Bharat Sevashram Residential Girls School, children took out a rally and gave the message of cleanliness to the people

जादूगोड़ा : यूसिल में विगत 16 फरवरी से चल रहा स्वच्छता पखवाड़ा के तहत बुधवार को दसवें दिन तूरामडीह यूरेनियम प्रोजेक्ट प्रबन्धन के पहल पर स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई। यह रैली सुंदरनगर मुख्य मार्ग पर होते हुए भारत सेवाश्रम पहुंची। इस रैली में सेवाश्रम बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं ने  बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इससे पूर्व बच्चों के बीच स्वच्छता शपथ, स्वच्छता ड्राइंग, वृक्षारोपण कार्यक्रम आदि चलाया गया। कार्यक्रम के अंत में यूसिल ने सभी बच्चों के बीच जुट बैग व स्टील बोतल का वितरण किया। कार्यकम की अगुवाई कंपनी प्रबंधन गिरीश गुप्ता ने किया।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close